भारतीय मानक ब्यूरो- बीआईएस, देहरादून की ओर से चमोली जिले के जोशीमठ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल-आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी यूनिट में ’संवेदीकरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों को ’गुणवत्ता मानकों, उपभोक्ता अधिकारों, आईएसआई चिह्नित उत्पादों की पहचान और ’’सुरक्षा उपकरणों में प्रयुक्त मानकों’ की जानकारी देना था। इस अवसर पर बीआईएस के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने बीआईएस की प्रमुख गतिविधियों और बीआईएस केयर मोबाइल ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बल में उपयोग होने वाले ’सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, जूते, बॉडी आर्मर, और ’’निर्माण सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक व संचार उपकरणों’ आदि के लिए आवश्यक ’भारतीय मानकों और बीआईएस प्रमाणन प्रणाली’ की जानकारी साझा की।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 1:20 अपराह्न
भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से चमोली जिले के जोशीमठ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहिनी यूनिट में ’संवेदीकरण कार्यक्रम’ का आयोजन
