भारतीय मानक ब्यूरो- बीआईएस देहरादून शाखा की ओर से आज बागेश्वर में ज्वैलर्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य स्थानीय स्वर्णकारों को हॉलमार्किंग, गुणवत्ता मानकों और अनुपालन प्रक्रियाओं के नवीनतम विकास के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया और नगर पालिका परिषद, बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने संयुक्त रूप से किया।
उन्होंने उपभोक्ता जागरूकता और ज्वैलर्स की जिम्मेदारी पर जोर दिया, जिससे सोने की शुद्धता और विश्वास सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर बीआईएस के निदेशक व प्रमुख, सौरभ तिवारी ने बीआईएस प्रमाणन की महत्ता और सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।