मई 23, 2024 7:45 पूर्वाह्न

printer

भारतीय महिला हॉकी टीम को यूरोपीय दौरे के अपने पहले प्रो-लीग मैच में अर्जेंटीना से मिली शिकस्त, आज बेल्जियम से होगा मुकाबला 

भारतीय महिला हॉकी टीम को यूरोपीय दौरे के अपने पहले प्रो-लीग मैच में, कल अर्जेंटीना से शून्य-पांच से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय टीम मैच पर अपनी शुरुआती पकड़ को बनाए रखने में नाकाम रही। भारतीय टीम आज बेल्जियम से खेलेगी।