मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

भारतीय महिला लीग फ़ुटबॉल 2024-25 सीज़न का आठवां संस्करण आज से होगा शुरू

फ़ुटबॉल में, भारतीय महिला लीग, आईडब्‍ल्‍यूएल 2024-25 सीज़न का आठवां संस्करण आज शुरू होगा, जिसमें ईस्ट बंगाल का मुकाबला कोलकाता में किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. एक अन्य मैच में, गत चैंपियन ओडिशा महिला फुटबाल क्‍लब भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे कोझिकोड में मेजबान गोकुलम केरल एफसी से भिड़ेगी।

 

इस वर्ष आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें ओडिशा, ईस्ट बंगाल, सेतु, श्रीभूमि, नीता, किकस्टार्ट, गोकुलम केरल और एचओपीएस फुटबाल क्‍लब शामिल हैं। चैंपियन का निर्धारण करने के लिए भारत के आठ स्थानों पर तीन महीने से अधिक समय तक कुल 56 मैच खेले जाएंगे। लीग में पिछले सीज़न की तरह ही डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप का पालन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम घर और बाहर दो बार दूसरों से खेलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला