एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में भारत की महिला टीम क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर से 3-2 से हार गई। कल भुवनेश्वर में मनिका बत्रा को पहले मैच में हार का सामना करना पडा जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल की।
यशस्विनी घोरपड़े ने अपना मैच जीत लिया जबकि दीया चितले अपने दोनों मैच हार गईं। इस हार से प्रतियोगिता में भारत की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गईं। अधर, रविवार को भारतीय पुरुष टीम भी क्वार्टर फाइनल में हांगकांग चीन से हारकर बाहर हो गई।