भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में चौथे टी-ट्वेंटी मैच में मेज़बान इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। 127 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 32 और शेफाली वर्मा ने 31 रन बनाए। इससे पहले, इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में, भारत ने नॉटिंघम में 97 रन की शानदार जीत के साथ श्रृंखला की शुरुआत की। ब्रिस्टल में 24 रन से जीत हासिल कर भारत ने दो-शून्य की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने लंदन में तीसरा मैच पांच रन से जीता।