भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने 4X400 मीटर रिले में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बहामास के नासाउ में विश्व एथलेटिक्स रिले के दूसरे दौर की महिलाओं की हीट में रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकडी ने तीन मिनट और 29 दशमलव तीन-पांच सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि जमैका की टीम तीन मिनट और 28 दशमलव पांच चार सेकंड के साथ पहले नंबर पर रही। पुरुषों में मोहम्मद अनस याहया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोल जैकब की चौकडी 3 मिनट 23 सेकंड के साथ दूसरे नंबर पर रही। अमेरिकी टीम ने दो मिनट 59 दशमलव नौ-पांच सेकंड के साथ हीट में पहला स्थान हासिल किया।
दूसरे दौर में तीनों हीट से शीर्ष दो टीमों ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया। पहले दौर में पुरुष टीम रेस पूरी नहीं कर सकी थी क्योंकि दूसरे चरण के धावक राजीव रमेश को मांसपेशी में खिंचाव के कारण बीच में ही बाहर होना पड़ा था।