भारतीय महिलाओं की चार गुना चार सौ मीटर रिले टीम ने बहामास के नासाउ में विश्व एथलेटिक्स रिले के दूसरे दौर की हीट में दूसरा स्थान हासिल कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकडी ने तीन मिनट और 29.35 सेकेंड के समय के साथ जमैका की टीम के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट और 29.74 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रही थी।
Site Admin | मई 6, 2024 8:09 पूर्वाह्न | रिले-पेरिस ओलंपिक
भारतीय महिलाओं की 4X400 मीटर रिले टीम ने विश्व एथलेटिक्स रिले के दूसरे दौर की हीट में दूसरा स्थान हासिल कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
