आयात निर्यात के लिए भारतीय बंदरगाहों की क्षमताओं का आकलन करने के लिए बांग्लादेश का एक तेरह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने की 9 से 12 तारीख तक भारत के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस एम मुस्तफा कमाल कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के प्रमुख मंत्रालयों और बंदरगाहों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल चेन्नई, कृष्णापट्टनम, विशाखापट्टनम, कोलकाता और हल्दिया में बंदरगाहों का दौरा कर उनका आकलन कर रहा है।
पत्तन , पोतपरिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश का प्रतिनिधिमंडल भारतीय बंदरगाहों की तकनीकी व्यवहार्यता, वाणिज्यिक व्यवहार्यता और बुनियादी सुविधाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना चाहता है।