मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2025 9:03 अपराह्न

printer

भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का आगाज गोवा में 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर कप से होगा

भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का आगाज गोवा में 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर कप से होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओडिशा एफसी को छोड़कर इंडियन सुपर लीग-आईएसएल के सभी क्लबों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने पर सहमति जताई है। इन आईएसएल क्लबों के साथ चार आई-लीग टीमें (इंटर काशी, रीयल कश्मीर, गोकुलम केरल एफसी और राजस्थान यूनाइटेड) भी शामिल होंगी।

      टूर्नामेंट का ड्रॉ बृहस्पतिवार को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

      सुपर कप आम तौर पर सत्र के आखिर में होने वाला टूर्नामेंट रहा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के कारण इस बार इसका आयोजन सत्र की शुरुआत में होगा।

      महासंघ ने बताया है कि सुपर कप जीतने वाली टीम को 2026-27 सत्र के लिए एएफसी चैंपियंस लीग-2 प्ले-ऑफ में जगह दी जाएगी। इसके लिए हालांकि संबंधित टीम के पास 2026-27 सत्र के लिए भारतीय क्लब लाइसेंसिंग नियमों के तहत प्रीमियर एक लाइसेंस होना चाहिए।