भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान-एफटीआईआई पुणे के छात्रों की फिल्म ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ पुरस्कार जीता है। “सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो” फिल्म का निर्देशन एफटीआईआई के छात्र चिदानंद नाइक ने किया है। यह फिल्म लोकप्रिय कन्नड लोक साहित्य पर आधारित है। इस फिल्म में एक वृद्ध महिला एक मुर्गे को चुरा लेती है, जिसके बाद सूरज नहीं उगता। ला सिनेफ में छात्रों की बनाई गई 18 फिल्मों को शामिल किया गया था। इनका चयन पूरे विश्व से दो हजार 263 प्रविष्टियों में से किया गया।
Site Admin | मई 24, 2024 1:45 अपराह्न
भारतीय फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ पुरस्कार जीता
