भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के विद्यार्थी चिदानंद नाइक की फिल्म “सनफ्लॉवर्स वेयर फर्स्ट वन्स टू नो” को 77वें कान फिल्मोत्सव के ‘ला सिनेफ’ प्रतिस्पर्धी खंड के लिए चुना गया है। महोत्सव का यह खंड नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है। यह खण्ड दुनियाभर के फिल्म संस्थानों की फिल्मों को मान्यता प्रदान करता है। फिल्म में एक बुजुर्ग महिला को एक मुर्गे को चुराने के कारण उसके परिवार को गांव से निर्वासित कर दिया जाता है।
Site Admin | अप्रैल 24, 2024 7:38 अपराह्न
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के विद्यार्थी चिदानंद नाइक की फिल्म को 77वें कान फिल्मोत्सव के ‘ला सिनेफ’ प्रतिस्पर्धी खंड के लिए चुना गया
