रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारतीय फिल्में रूस में बहुत लोकप्रिय हैं और रूस में भारतीय फिल्मों का वितरण बढ़ाने पर जल्द ही बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि रूस में भारतीय फिल्मों को समर्पित एक विशेष चैनल है।
श्री पुतिन ने दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने औषधि निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर बल दिया है।