भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी रुड़की का 24वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर कमल किशोर पंत ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष 2 हजार 513 स्नातकों को उपाधि प्रदान की जाएगी। उपाधि प्राप्त करने वालों में 1 हजार 277 स्नातक छात्र, 794 स्नातकोत्तर छात्र और 442 पीएचडी छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा डिग्रियां छात्राओं को मिल रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रोफेसर पंत ने कहा कि हम विकसित भारत की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोट तकनीक जैसे क्षेत्रों की ओर भी ध्यान दे रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 6:58 अपराह्न
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी रुड़की का 24वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा
