मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 1:20 अपराह्न

printer

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को लोकपाल का सचिव किया गया नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को 30 जून तक लोकपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश रंजन की नियुक्ति को भी स्‍वीकृति दी। 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित यादव को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। श्री यादव 31 जुलाई को मौजूदा सचिव सौरभ गर्ग की सेवानिवृत्ति के बाद सचिव का पदभार संभालेंगे।

1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राज कुमार गोयल को गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव से कानून और न्याय मंत्रालय में न्याय विभाग के सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है। समिति ने 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेंद्र कुमार को सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी।