मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 9:29 पूर्वाह्न

printer

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने व्हाट्सएप की 2021 गोपनीयता नीति अपडेट पर मेटा पर 213 करोड़14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने व्हाट्सऐप को अगले पांच साल तक के लिए मेटा के स्वामित्व वाले अन्य एप्लिकेशन के साथ उपयोगकर्ता का डेटा साझा न करने के निर्देश भी दिए हैं।

     

आयोग ने कहा है कि व्हाट्सऐप सेवा के अतिरिक्त किसी भी प्रयोजन से प्रयोक्ता के डेटा को साझा करने को भारत में व्हाट्सऐप उपयोग करने के लिए शर्त के रूप में नहीं थोपा जाएगा।

   

आयोग ने डेटा शेयर करने संबंधी प्रावधानों की दुनिया भर में आलोचना के बाद वर्ष 2021 में इसकी नीति की जांच शुरु की थी। इस नीति में प्रयोक्ता के व्हाट्सऐप डेटा को फेसबुक और उसकी सहायक कंपनियों के साथ साझा करने का प्रावधान किया गया था जिससे प्रयोक्ता की गोपनीयता और डेटा के दुरुपयोग को लेकर आशंका पैदा हो गई थी।