भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने इस महीने की 28 तारीख़ से टी प्लस ज़ीरो सेट्लमेंट के बीटा संस्करण को वैकल्पिक आधार पर शुरु करने की मंजूरी दे दी है। टी प्लस ज़ीरो सेट्लमेंट का अर्थ है– पूंजी बाज़ार में कारोबार के दिन ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
यह सुविधा 25 शेयरों और सीमित शेयर ब्रोकर्स के लिए शुरु की गई है।
सेबी ने कहा है कि शेयरधारकों से आगे भी परामर्श जारी रखा जाएगा जिसमें बीटा संस्करण के उपयोगकर्ता भी शामिल होंगे। सेबी के अनुसार, बीटा संस्करण लागू करने के बाद, हर तिमाही और छमाही के अंत में कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
सेबी ने व्यापार में सुधार के उद्देश्य से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों-एफपीआई के लिए भी छूटों की मंजूरी दी है।