प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग – डीएआरपीजी के चार सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने शासन मामलों पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा की। सचिव वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में वर्ष 2024 से 2029 की अवधि के लिए राष्ट्रीय सुशासन केंद्र, भारत और बांग्लादेश लोक प्रशासन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन के नवीनीकरण के संबंध में द्विपक्षीय चर्चा के लिए यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को ढाका पहुंचा।
यह यात्रा बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय के निमंत्रण पर की गई थी और बांग्लादेश के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रशासन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर केंद्रित थी।