भारतीय प्याज की पहली खेप आज रात तक बांग्लादेश पहुंचने की उम्मीद है। इसे उपभोक्ताओं को खुदरा स्तर पर चालीस टका प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बांग्लादेश के वाणिज्य राज्य मंत्री मंत्री एहसान उल इस्लाम टीटू ने कहा कि पचास हजार मीट्रिक टन पहली खेप में कुल 1 हजार 6 सौ 50 टन प्याज ट्रेन के द्वारा आयात किया जाएगा ।
इससे पहले, भारत ने अपने विदेश मंत्रालय की सिफारिश पर बांग्लादेश और पांच अन्य देशों को प्याज के निर्यात की अनुमति दी थी।