मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

भारतीय पुलिस सेवा के हरियाणा कैडर के अधिकारी शशांक आनंद जम्‍मू फ्रंटियर के लिए सीमा सुरक्षाबल के नये महानिरीक्षक नियुक्‍त

भारतीय पुलिस सेवा के हरियाणा कैडर के अधिकारी शशांक आनंद को जम्‍मू फ्रंटियर के लिए सीमा सुरक्षाबल का नया महानिरीक्षक नियुक्‍त किया गया है। 

 

जम्‍मू फ्रंटियर में जम्‍मू से कठुआ से अंतरराष्‍ट्रीय सीमा शामिल है। उन्‍होंने महानिरीक्षक डीके बूरा से कार्यभार लिया जिन्‍होंने अक्‍तूबर 2021 से अबतक इसका नेतृत्‍व किया है।

 

भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी शशांक आनंद को इस वर्ष जनवरी में महानिरीक्षक के रूप में प्रोन्‍नत किया गया था।

 

यह भी बताना आवश्‍यक है कि सीमा सुरक्षा बल के ऊपर कठुआ से अखनूर तक 198 किलोमीटर लंबी अंतरराष्‍ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी है। सीमा सुरक्षा बल को नियंत्रण रेखा पर सेना के साथ दूसरी सुरक्षा पंक्‍ति के रूप में भी तैनात किया गया है।