भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सतीश गोलचा ने आज दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। श्री गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्र सरकार ने कल सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया। श्री गोलचा ने आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह का स्थान लिया। श्री सिंह को दिल्ली में होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद के अलावा दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।