भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने अपने यूरोप दौरे की शुरुआत बेल्जियम पर जीत के साथ की है। भारत की ओर से उप-कप्तान शारदानंद तिवारी ने दो गोल किए।
निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं जिसके बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ।
भारत की तरफ से गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह और मनमीत सिंह ने पेनल्टी शूटआउट में गोल किए और गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह ने दो गोल बचाकर भारतीय टीम को पेनल्टी शूटआउट चार-दो से जीतने में मदद की।
भारत अपना दूसरा मैच कल नीदरलैंड के ब्रेडा में बेल्जियम से खेलेगा।