भारतीय पहलवान रौनक दहिया ने कल जार्डन में अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों की 110 किलोग्राम भारवर्ग की ग्रीको-रोमन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। दहिया ने निर्णायक पदक स्पर्धा में तुर्किये के पहलवान इमरुल्लाह कैपकन को 6-1 से हराया। पहलवान साईंनाथ परधी ने भी 51 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके साथ भारत पुरुषों के ग्रीको-रोमन श्रेणी में दो पदक जीत चुका है।
Site Admin | अगस्त 22, 2024 10:56 पूर्वाह्न
भारतीय पहलवान रौनक दहिया ने पुरुषों की अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की ग्रीको-रोमन स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
