भारतीय नौसेना अगले महीने की 6 तारीख को कोच्चि नौसेना अड्डे पर स्वदेश निर्मित सर्वेक्षण पोत इक्षक का जलावतरण करेगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस पोत का नौसेना में शामिल होना, क्षमता संवर्धन और आत्मनिर्भरता की गति को और तेज़ करने के लिए उन्नत, अत्याधुनिक प्लेटफार्मों के निर्माण के प्रति नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता द्वारा निर्मित यह पोत मानवीय सहायता के लिए आपदा राहत केंद्र और आपात स्थिति में पोत अस्पताल के रूप में काम करेगा। इक्षक पोत महिलाओं के लिए समर्पित आवास वाला पहला सर्वेक्षण स्तरीय पोत है।
Site Admin | अक्टूबर 27, 2025 7:33 अपराह्न
भारतीय नौसेना 6 नवंबर को कोच्चि में स्वदेश निर्मित सर्वेक्षण पोत ‘इक्षक’ का जलावतरण करेगी