भारतीय नौसेना ने कोच्चि बंदरगाह के पास भीषण आग की चपेट में आए एमवी वान हाई 503 जहाज को निकालने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। भारतीय नौसेना ने चुनौतीपूर्ण मौसम, समुद्री परिस्थितियों और आग के बीच, बचाव दल को हवाई मार्ग से जहाज पर उतारा है। इसके बाद बचाव दल ने समुचित प्रबंध और कार्रवाई करते हुए जहाज को निकालने का काम शुरू कर दिया।
भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस शारदा और ओएसवी एमवी ट्राइटन लिबर्टी भारतीय तटरक्षक बल तथा अन्य समुद्री एजेंसियों के साथ समन्वय में बचाव अभियान में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।