मई 11, 2024 3:19 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने किया इंफॉर्मेशन फ्यूजन सिंगापुर का दौरा

रियर एडमिरल राजेश धनखड़ के नेतृत्व में भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने कल इंफॉर्मेशन फ्यूजन सिंगापुर का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना और भारत और सिंगापुर के बीच मैत्री संबंधों को मजबूत करना है। यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में वर्तमान समुद्री सुरक्षा की स्थिति और उभरते खतरों को कम करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने समुद्री चुनौतियों से निपटने में सहयोग के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आईएफसी सिंगापुर और भारतीय नौसेना के बीच विचारों के परस्पर-समन्वय पर भी चर्चा की।