भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टान ने दक्षिण चीन सागर में परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में अपनी यात्रा पूरी कर ली है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस यात्रा से फिलीपींस के साथ मजबूत और द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। दोनों पक्षों ने सहयोग और आपसी हित के विषयों तथा क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर व्यापक चर्चा की। बयान में कहा गया है कि यह भारत की पूर्वोन्मुखी और सागर नीतियों के अनुरूप क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।
Site Admin | मई 23, 2024 8:04 अपराह्न
भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टान ने दक्षिण चीन सागर में परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में अपनी यात्रा पूरी की
