मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 5:25 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना के जहाज तमाल और सूरत सऊदी अरब में जेद्दा पहुंचे

भारतीय नौसेना के जहाज तमाल और सूरत सऊदी अरब में जेद्दा पहुंच गए हैं। इस बंदरगाह यात्रा के दौरान, रॉयल सऊदी नेवल फोर्सेज और बॉर्डर गार्ड्स के चालक दल के खेल गतिविधियों में भाग लेने, नौसेना की सुविधाओं से परिचित होने और भारत-सऊदी अरब संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा करने की उम्मीद है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा सऊदी अरब के साथ रक्षा सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों को मज़बूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इससे दोनों देशों की नौसेनाओं को सर्वोत्तम पद्धतियां साझा करने और सहयोग के अवसर तलाशने में मदद मिलेगी।

आईएनएस तमाल तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट का आठवां जहाज है, और आईएनएस सूरत भारतीय नौसेना का नवीनतम स्वदेश निर्मित निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक है।