अप्रैल 6, 2025 5:46 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना के आईएनएस त्रिकंड ने एक पाकिस्‍तानी नागरिक को अति आवश्‍यक चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई

भारतीय नौसेना के आईएनएस त्रिकंड ने ओमान तट से तकरीबन 350 समुद्री मील दूर मछली पकडने वाली एक नौका पर एक पाकिस्‍तानी नागरिक को अति आवश्‍यक चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि नौसेना के युद्धपोत आईएनएस त्रिकंड को एक ईरानी नौका अल ऊमीदी से एक मदद के लिए पुकार मिली जहां नौका के चालक दल का एक सदस्‍य बुरी तरह से घायल हो गया। नौका के इंजन पर काम करते समय उसका हाथ और अंगुलियां कुचल गई और बहुत रक्‍त बह गया। मंत्रालय ने कहा कि इस व्‍यक्ति को प्रतिरोधक दवाएं और अन्‍य चिकित्‍सा सहायता दी गई और ईरान  पहुंचने तक देखभाल की गई। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला