मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 1:28 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना की राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता ‘थिंक 24’ के लिए स्कूल टीमों की शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हुई

भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थिंक 24 (THINQ24) के लिए स्कूल टीमों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए स्कूल अब 14 और 15 अक्टूबर को जोनल राउंड में भाग लेंगेजो ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

 

इस वर्षथिंक 24 (THINQ24) का विषय ‘विकसित भारत‘ है जो 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दृष्टि से जुड़ा है। यह क्विज़ प्रतियोगिता छात्रों की सामान्य जागरूकता के परीक्षण की अवधारणा से अलग है। यह युवा दिमागों को प्रज्वलित करनेराष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। थिंक 24 के सेमीफाइनल और फाइनल 7 और 8 नवंबर को दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में प्रमुख नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानकेरल के एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित किए जाएंगे।