भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस शाल्की, आज दो दिवसीय यात्रा पर कोलंबो पहुंची। श्रीलंका नौसेना के गार्ड अधिकारी ने पनडुब्बी का स्वागत किया। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग और श्रीलंकाई रक्षा बल कल पनडुब्बी का दौरा करेंगे। आईएनएस शाल्की एक शिशुमार श्रेणी की डीजल-विद्युत पनडुब्बी है। इसे 07 फरवरी, 1992 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इससे पहले, कलवेरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस कारज ने इस वर्ष फरवरी माह में कोलंबो का दौरा किया था और आईएनएस वागिरहाद ने पिछले वर्ष जून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोलंबो का दौरा किया था। पनडुब्बी, रविवार को श्रीलंका से वापसी करेगी।