मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 8:07 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना की नवीनतम मिसाइल आईएनएस तुशील ने सेनेगल के डकार बंदरगाह का अपना पहला दौरा पूरा किया

भारतीय नौसेना की नवीनतम मिसाइल आईएनएस तुशील ने सेनेगल के डकार बंदरगाह का अपना पहला दौरा पूरा कर लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि डकार में अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कैप्टन पीटर वर्गीस ने सेनेगल नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल अब्दु सेने से मुलाकात की। इस दौरान नौसेना सहयोग को मजबूत करने और समुद्री सुरक्षा पहलों को साझा करने पर चर्चा हुई। उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा में विषय वस्तु विशेषज्ञ विनिमय, भारतीय नौसेना के निशार-मित्र टर्मिनल का प्रदर्शन और एक संयुक्त योग सत्र का भी आयोजन हुआ। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।