भारतीय नौसेना का स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस कदमत्त पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आज पोर्ट मोरेस्बी पहुँचा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह पहल प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आईएनएस कदमत्त पापुआ न्यू गिनी के स्वतंत्रता दिवस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करेगा। जहाज का चालक दल पापुआ न्यू गिनी रक्षा बल के साथ समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में सहयोग पर बातचीत करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।