भारत और अमरीका ने लाभकारी व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के प्रयास तेज़ करने का निर्णय लिया है। भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों का एक दल आज भारत आया।
उन्होंने नई दिल्ली में वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के नेतृत्व में भारत-अमरीका व्यापार संबंधों और भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के स्थायी समाधान पर हुई चर्चा सकारात्मक और दूरदर्शी रही। इस वार्ता में व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।