नवम्बर 9, 2025 10:13 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना का आईएनएस सह्याद्रि उत्तरी प्रशांत में मालाबार अभ्यास में शामिल

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सह्याद्रि, बहुपक्षीय अभ्यास मालाबार में भाग लेने के लिए उत्तरी प्रशांत क्षेत्र के गुआम में है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मालाबार अभ्यास में आईएनएस सह्याद्रि की भागीदारी भारत की स्थायी साझेदारी और समन्वय को मज़बूत करने, अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प की पुष्टि करती है।

 आईएनएस सह्याद्रि को स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित किया गया है। इस जहाज ने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों के साथ-साथ परिचालन तैनाती में भी भाग लिया है। मालाबार अभ्यास के बंदरगाह चरण में परिचालन योजना और भाग लेने वाले देशों के बीच परिचयात्मक दौरे तथा खेल कार्यक्रम होंगे। बंदरगाह चरण के बाद जहाज और विमान नौसैनिक अभ्यास में भाग लेंगे, जिसमें संयुक्त बेड़े के संचालन, पनडुब्बी रोधी युद्ध, तोपखाने की श्रृंखला और उड़ान संचालन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला