भारतीय नौसेना के स्वदेशी- आईएनएस सह्याद्रि ने भारतीय नौसेना लिटोरल रिस्पांस ग्रुप दक्षिण के रॉयल नेवी के आरएफए आर्गस और आरएफए लाइम बे के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के बीच युद्ध कौशल को बढावा मिलेगा। अभ्यास में भारतीय नौसेना के क्षेत्रीय स्थिरता को बढावा और समु्द्री साझेदारी को मजबूत करने के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया गया।