मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 2:23 अपराह्न

printer

भारतीय नौसेना आज विशाखापत्तनम में अपने दो उन्नत और अत्‍या‍धुनिक युद्धक क्षमताओं से लैस युद्धपोत उदयगिरि तथा हिमगिरि का जलावतरण करेगी

भारतीय नौसेना आज विशाखापत्तनम स्थित नौसेना अड्डे पर उन्नत स्टील्थ युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि का जलावतरण करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब दो अलग-अलग पोत कारखानों में निर्मित दो अग्रणी सतही युद्धपोतों का एक साथ जलावतरण किया जाएगा, जो भारत के पूर्वी समुद्री तट के बढ़ते समुद्री महत्व को परिभाषित करता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन दोनों जहाजों के डिज़ाइन, हथियार और सेंसर प्रणालियों में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जो समुद्री मिशनों की पूरी श्रृंखला को कुशलता पूर्वक पूरा करने में सक्षम हैं।
    

 

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित उदयगिरि और कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित हिमगिरि, देश की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता के साथ-साथ भारत के प्रमुख रक्षा पोत कारखानों के बीच तालमेल को भी प्रदर्शित करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि उदयगिरि और हिमगिरि के जलावतरण से नौसेना की युद्धक क्षमता बढ़ेगी और युद्धपोत डिजाइन एवं निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने का भारत का संकल्प सिद्धि तक पहुंचेगा।