मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 7, 2024 7:55 अपराह्न

printer

भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समारा ने आज म्‍यूनिख में कांस्य पदक जीता

 

    भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समारा ने आज म्‍यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है।

    इस तरह भारत ने दो पदक जीत कर इस प्रतियोगिता में अपने अभियान का अंत किया। सरबजोत सिंह ने कल पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

    सिफ्त ने आज 452 दशमलव नौ का स्कोर किया। वर्तमान एयर राइफल महिला विश्व चैंपियन चीन की हान जियायु ने रजत पदक हासिल किया जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन की सियोनैड मैकिंटोश ने 466 दशमलव सात के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।