भारतीय निर्यात पर अमरीका का अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क आज से लागू हो गया। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहली अगस्त की समय सीमा से पहले दोनों देशों के बीच समझौता न होने पर भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महासचिव डॉ. रणजीत मेहता ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश ने विपरीत परिस्थितियों में भी प्रगति की है और अब वैकल्पिक बाजारों की तलाश का समय आ गया है।