मई 21, 2024 4:30 अपराह्न

printer

दुबई में अंतर्राष्‍ट्रीय परिधान और वस्‍त्र मेले के 17वें संस्‍करण में भारत के परिधान निर्यातक भाग ले रहे हैं

 

    दुबई में अंतर्राष्‍ट्रीय परिधान और वस्‍त्र मेले के 17वें संस्‍करण में भारत के छोटे उद्योग क्षेत्र से 35 से अधिक भारतीय परिधान निर्यातक भाग ले रहे हैं। यह निर्यातक मेले में टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल निर्मित अपने उत्‍पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

    परिधान निर्यात संवर्धन परिषद के अनुसार भारतीय निर्यातकों का लक्ष्‍य देश के सर्वश्रेष्‍ठ डिजाइन और आधुनिक फैशन के अनुरूप निर्मित परिधानों का प्रदर्शन करना है। इसमें परम्‍परागत कपास और मानव निर्मित धागे से बने सिलेसिलाये वस्‍त्रों का प्रदर्शन करना शामिल है। मेले में महिला उद्यमिता और टिकाऊ उत्‍पादों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है।

    परिषद के महाप्रबंधक ए‍स कुमार ने कहा कि इस वर्ष महिला उद्यमी और टिकाऊ उत्‍पाद निर्मित करने वाली कंपनियों को सामने लाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है।