मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 12, 2024 8:58 अपराह्न

printer

भारतीय नाविक विष्णु सरवनन ने स्पेन में यूरोपा कप में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय नाविक विष्णु सरवानन ने स्‍पेन में यूरोपा कप में स्वर्ण पदक जीता। इस स्‍पर्धा का आयोजन रीयल क्लब नॉटिक पोर्ट डी पोलेंका ने किया था। सरवानन 17 नेट अंकों के साथ 91-बोट रेस में शीर्ष पर रहे। नीदरलैंड के विलेम विएर्सेमा ने भी समान अंक अर्जित किए लेकिन सरवानन ने तकनीकी आधार पर श्रेणी जीत ली।
इस वर्ष के यूरोपा कप में ऐतिहासिक भागीदारी देखी गई, जिसमें तीन सौ 34 नाविकों ने 15 समुद्री मील से लेकर तीस समुद्री मील से अधिक की हवा की गति वाली चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धा की।
सरवानन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सरवानन लगातार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय नाविक बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल हांग्जो में एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला