उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय दूरसंचार सेवा के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे। भारतीय दूरसंचार सेवा के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह समारोह दूरसंचार क्षेत्र के विकास में विभाग के योगदान को दर्शाता है। वर्ष 1965 में भारतीय दूरसंचार सेवा का गठन हुआ था। इसका उद्देश्य दूरसंचार से संबंधित क्षेत्रों में सरकार की तकनीकी और प्रबंधकीय आवश्यकताएं पूरी करना है।
Site Admin | नवम्बर 14, 2025 7:48 पूर्वाह्न
भारतीय दूरसंचार सेवा के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन