मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 21, 2025 8:48 अपराह्न

printer

भारतीय दूतावास ने अमरीका में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए आपातकालीन सहायता नंबर किया जारी

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एच-वन-बी वीज़ा आवेदनों पर एक लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने की घोषणा के बाद भारतीय नागरिकों की तत्काल सहायता के लिए एक आपातकालीन सहायता नंबर जारी किया गया है।

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा है कि आपातकालीन सहायता के लिए भारतीय नागरिक +1-2 0 2 – 5 5 0 – 9 9 3 1 पर कॉल कर सकते हैं और व्हाट्सएप भी कर सकते हैं। इस नंबर का उपयोग नियमित पूछताछ के लिए नहीं बल्‍कि तत्काल आपातकालीन सहायता के लिए ही करना होगा।

 

इस बीच भारत सरकार ने अपनी सभी संस्‍थाओं और केंद्रों को निर्देश दिया है कि वे अगले 24 घंटों में अमरीका से वापस लौटने वाले भारतीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करें। अमरीकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह शुल्क केवल नए एच-वन-बी वीज़ा आवेदनों पर ही लागू होगा न कि मौजूदा धारकों या नवीनीकरण कराने वालों पर।

 

इस कदम से भारतीय तकनीकी पेशेवरों और भारतीयों द्वारा भेजे जाने वाले धन के प्रवाह पर पड़ने वाले असर से गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं, क्योंकि सभी एच-वन-बी वीजाओं में से लगभग 71 प्रतिशत भारतीय नागरिकों को दिए जाते हैं।