भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली दिव्यांग क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी की घोषणा की है। यह ट्रॉफी 12 से 21 जनवरी तक खेली जायेगी। इस आयोजन में भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज शामिल होंगे।
भारतीय खिलाड़ी जनवरी के पहले सप्ताह में जयपुर में एक प्रशिक्षण शिविर के साथ अपनी तैयारी शुरू करेंगे और उसके बाद अंतिम टीम का चयन किया जाएगा।
परिषद के महासचिव रवि चौहान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि कोलंबो में आयोजित यह टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।