नवम्बर 24, 2025 4:54 अपराह्न

printer

भारतीय दल विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ रवाना

 

भारतीय दल आज विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता 2025 के लिए रवाना हुआ। 27 नवम्‍बर से चीनी ताइपे में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागी शामिल होंगे।

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने विदाई समारोह में कहा कि सरकार उन प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो प्रतिस्पर्धा, सहयोग कर सकें और विश्व की कौशल राजधानी बनने के लक्ष्य में योगदान दे सकें। भारतीय दल पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन और क्षेत्रीय कौशल परिषदों के सहयोग से महीनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

 

    यह पहली बार है जब भारत विश्व कौशल एशिया मंच में भाग ले रहा है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम भारतीय दल का नेतृत्व कर रहा है और वर्ल्‍ड स्किल इंडिया कार्यान्वयन और ज्ञान भागीदार है। इसमें 23 प्रतियोगी और 21 विशेषज्ञ शामिल हैं जो 21 कौशल श्रेणियों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।