भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 12 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल ड्यूटी पद के लिए दो सौ तैंतीस आवेदकों के लिए पांच दिसंबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वहीं, ग्यारह दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल और ट्रेड्समेन के पद के लिए पंद्रह आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के मोबाईल नम्बर – नौ छह नौ एक तीन तीन तीन एक शून्य चार (9691333104) पर संपर्क कर सकते हैं।