भारतीय तट रक्षक के एक हेलीकॉप्टर की कल रात आपातकालीन लैंडिंग हुई और वह गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में गिर गया। इसमें चालक दल के चार सदस्य शामिल थे जिनमें एक सदस्य बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है। भारतीय तटरक्षक ने कहा है कि मोटर टैंकर हरि लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को निकालने के लिए कल रात एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर लॉन्च किया गया था। यह भी बताया गया है कि बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज और दो विमान तैनात किए गए हैं।
Site Admin | सितम्बर 3, 2024 1:32 अपराह्न
भारतीय तट रक्षक हेलीकॉप्टर की हुई आपातकालीन हार्ड लैंडिंग, जारी है तलाशी अभियान
