भारतीय तटरक्षक बल पोत आईसीजीएस वीरा ने बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश समुद्र से नौ मछुआरों को सुरक्षित बचाया है। इन मछुआरों की नौका आग लग जाने के बाद डूब गई थी और इसमें सवार लोग गंभीर रूप से जल गए थे।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आईसीजीएस वीरा ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत उपलब्ध कराई। तटरक्षक बल पोत की त्वरित कार्रवाई से राहत और बचाव अभियान छह घंटे में ही पूरा कर लिया गया।