भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में दो आधुनिक तीव्र गश्ती पोत आईसीजी अजीत और अपराजित का जलावतरण किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये पोत स्वदेश निर्मित आठ तीव्र गश्ती पोतों की श्रृंखला में सातवें और आठवें हैं। लगभग 320 टन वजन वाले ये जहाज उत्कृष्ट गतिशीलता और प्रणोदन क्षमता से लैस हैं। ये मत्स्य संरक्षण, तटीय गश्त, तस्करी-रोधी, समुद्री डकैती-रोधी और खोज तथा बचाव अभियानों सहित बहु-मिशन भूमिकाओं में सक्षम हैं।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 7:59 पूर्वाह्न
भारतीय तटरक्षक बल ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में आईसीजी अजीत और अपराजित का जलावतरण किया