सितम्बर 16, 2023 7:15 अपराह्न | 28.स्‍वच्‍छता अभियान

printer

भारतीय तटरक्षक बल ने अंतर्राष्‍ट्रीय तटीय स्‍वच्‍छता दिवस पर विशाखापटनम में स्‍वच्‍छता अभियान का आयोजन किया

भारतीय तटरक्षक बल ने अंतर्राष्‍ट्रीय तटीय स्‍वच्‍छता दिवस पर आज विशाखापटनम में रामकृष्‍ण बीच पर स्‍वच्‍छता अभियान का आयोजन किया। तटरक्षक बल, केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राष्‍ट्रीय केडेट कोर के केडिटों, गंगावरम बंदरगाह, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन और स्‍कूली बच्‍चों सहित 450 स्‍वयंसेवियों ने स्‍वच्‍छता अभियान में हिस्‍सा लिया तथा और 150 किलोग्राम कचरा एकत्र किया।